सोशल मीडिया ट्रेंड Ghibli क्या है? जानें किसने की शुरुआत

Image Source: X

Date-31-03-2025

Ghibli सोशल मीडिया पर आजकल काफी ट्रेंडिंग में है। जिसका इस्तेमाल हर कोई कर रहा है।

सोशल मीडिया ट्रेंड

इंस्टाग्राम, फेसबुर, एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर घिबली इमेज की बाढ़ आ गई है।

घिबली की बाढ़

इसका इस्तेमाल करके लोग Ghibli इमेज बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

तस्वीरें

Ghibli फोटो बनाने के लिए chatgpt या openAI जैसे टूल का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसमें  रियल इमेज को एनिमी में कन्वर्ट किया जा रहा है।

क्या है Ghibli

Ghibli शब्द की बात करें तो यह एक इटालियन शब्द है जिसका मतलब गर्म और शुष्क हवा है।

शब्द का अर्थ

Ghibli का इस्तेमाल लीबिया के रेगिस्तान में चलने वाली गर्म हवा के लिए होता है।

हवा

इसकी शुरुआत मियाजाकी नाम के एनिमेटर ने की थी जिन्होंने इसे 40 साल पहले बनाया था।

किसने की शुरुआत

हयाओ मियाजाकी ने इस आर्ट का इस्तेमाल करके कई एनिमेटेड फिल्में और टीवी सीरीज बनाई है।

फिल्में

Ankita Lokhande ने परिवार संग की गुड़ी पड़वा की पूजा, देखें तस्वीरें