Ghibli सोशल मीडिया पर आजकल काफी ट्रेंडिंग में है। जिसका इस्तेमाल हर कोई कर रहा है।
इंस्टाग्राम, फेसबुर, एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर घिबली इमेज की बाढ़ आ गई है।
इसका इस्तेमाल करके लोग Ghibli इमेज बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
Ghibli फोटो बनाने के लिए chatgpt या openAI जैसे टूल का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसमें रियल इमेज को एनिमी में कन्वर्ट किया जा रहा है।
Ghibli शब्द की बात करें तो यह एक इटालियन शब्द है जिसका मतलब गर्म और शुष्क हवा है।
Ghibli का इस्तेमाल लीबिया के रेगिस्तान में चलने वाली गर्म हवा के लिए होता है।
इसकी शुरुआत मियाजाकी नाम के एनिमेटर ने की थी जिन्होंने इसे 40 साल पहले बनाया था।
हयाओ मियाजाकी ने इस आर्ट का इस्तेमाल करके कई एनिमेटेड फिल्में और टीवी सीरीज बनाई है।