सिर्फ एक सिग्नेचर से पास हो सकता है लोन, जानिए क्या है सिग्नेचर लोन?
सिग्नेचर लोन एक अलग प्रकार का लोन होता है, जो बैंक किसी व्यक्ति को उसके हस्ताक्षर पर देता है।
Photo: istock
सिग्नेचर लोन को गुडविल लोन ऋण या कैरेक्टर लोन भी कहा जाता है। यह भी एक प्रकार का पर्सनल लोन है, जिसे बैंक बिना किसी गारंटी के जारी करते हैं।
Photo: istock
इस लोन की ब्याज दर थोड़ी अधिक होती है। हालांकि, इसकी ब्याज दर क्रेडिट कार्ड जैसे महंगे लोन से कम रहती है।
Photo: istock
सिग्नेचर लोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बैंक आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर के आधार पर बिना किसी दस्तावेज और आईडी प्रूफ के सिर्फ आपके सिग्नेचर पर ही आसानी से लोन पास कर देता है।
Photo: istock
बैंक लोन लेने वाले के साथ-साथ गारंटर के भी हस्ताक्षर लेते हैं। हालांकि, इन्हें तभी वापस बुलाया जाता है जब उधारकर्ता डिफॉल्ट करता है।
Photo: istock
एक बार जब आप इस लोन को चुका देते हैं तो आप अपनी आवश्यकता के अनुसार दूसरा लोन भी ले सकते हैं।