By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
उत्तर प्रदेश के आगरा में बना ताजमहल दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत में से एक है।
All Source: Freepik
ताजमहल का निर्माण 1631 में मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था।
पत्नी मुमताज की याद में इस खूबसूरत इमारत का निर्माण करवाया गया था।
इस इमारत के अंदर मुमताज महल और शाहजहां दोनों का मकबरा बना है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताजमहल का पुराना नाम क्या था?
ताजमहल का पुराना नाम कई लोगों ने सुना होगा तो वहीं कुछ लोग इससे अनजान हैं।
ताजमहल का पुराना नाम रौज़ा-ए-मुनव्वरा है जो फारसी शब्द से लिया गया।
रौज़ा-ए-मुनव्वरा का फारसी में अर्थ होता है रोशनीदार मकबरा।