दिवाली के दौरान जब दिल्ली की एयर क्वालिटी बेहद खराब स्तर पर पहुंच जाती है तो आर्टिफिशियल बारिश से इसे कंट्रोल करने की सुर्खियां तेज हो जाती है.

By - Shiwani Mishra

Image Source: Instagram

लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्यों कराई जाती है आर्टिफिशियल बारिश, चलिए आगे आपको बताते हैं।

आर्टिफिशियल

क्लाउड सीडिंग मौसम में बदलाव करने के लिए आर्टिफिशियल बारिश कराई जाती है।

क्लाउड सीडिंग

ये पानी की बूंदों और छोटे-छोटे क्रिस्टल से बने होते हैं।

क्रिस्टल 

क्लाउड सीडिंग कराने के लिए विमानों का उपयोग किया जाता है।  

विमान

विमानों से आसमान में सिल्वर आइयोडाइड, सॉल्ट और आइस बादल पर छिड़काव किया जाता है।

 आइस बादल

नमक के कण बादलों में मौजूद वाष्प को खींचती है, इसके कारण नमी आसमान से खींची चली आती है।

आसमान

ये एकत्रित होकर बारिश की बूँद का रूप लेती है, इसके दवाब से बदल बारिश बनकर बरस जाते हैं।

बूँद