By - Deepika Pal Image Source: Social Media
पशु-पक्षियों द्वारा मिलने वाले कई संकेतों का मिलता है बिल्ली के बच्चे का संकेत भी जुड़ा है।
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बिल्ली का संबंध राहु (राहु को मजबूत करने के उपाय) ग्रह से है।
बिल्ली शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत देती है। ऐसे में अगर घर में बिल्ली बच्चे दे दे तो शुभ मानते है।
परिवार के मुखिया यानी कि परिवार चलाने वाले व्यक्ति के सम्मान में वृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
घर में बिल्ली के बच्चे देने से सुख-समृद्धि (सुख-समृद्धि के उपाय) आती है। यहां पर अटका काम पूरा होता है।
घर में बिल्ली का बच्चे देना परिवार की एकता और पारिवारिक सुख को बढ़ाता है। परिवार का क्लेश दूर करता है।
इस बात को भी दर्शाता है कि घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली गई है।