By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

काली बिल्ली का रास्ता काटना सच में होता है अशुभ?

जब कभी हम घर से किसी काम के लिए निकलते हैं तो अचानक से काली बिल्ली रास्ता काट जाती है।

काली बिल्ली

ऐसे में कहा जाता है कि कुछ देर रुक जाना चाहिए नहीं तो वह काम सफल नहीं होता है।

काम नहीं होता सफल

माना जाता है कि किसी भी काम के लिए बाहर जा रहे हैं और बिल्ली रास्ता काट जाए तो यह अशुभ होता है।

अशुभ संकेत

कहा जाता है कि काली बिल्ली अपने साथ कई नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती है।

नकारात्मक ऊर्जा

शकुन शास्त्र के अनुसार काली बिल्ली अगर रास्ता काट जाए तो वह काम नहीं बनता है।

नहीं बनता काम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बिल्ली को राहु की सवारी माना गया है। जिसकी वजह से इसका रास्ता काटना अशुभ माना जाता है।

राहु की सवारी

बिल्ली को घटना का पूर्वानुमान हो जाता है कि भविष्य में कुछ बुरा घटने वाला है।

पू्र्वानुमान

हालांकि काली बिल्ली को लेकर ये सिर्फ मान्यताएं हैं जिसे सच नहीं कहा जा सकता है।

मान्यताएं

भारत का सबसे लंबा पुल, ये चीजें बनाती हैं इसे खास