महिलाओं में थकान के पीछे हो सकते हैं ये कारण

23 Nov 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

कम पोषण, घर की जिम्मेदारियां, खुद के लिए समय न निकाल पाना शरीर को थका देता है।

थकान

All Source: Freepik

महिलाओं में पोषण (आयरन, विटामिन डी और बी12) की कमी सबसे आम कारणों में से एक है।

पोषण की कमी

अक्सर कमजोरी से चक्कर आना, थकान और काम करने की क्षमता कम होने लगती है।

समस्याएं

इसके अलावा थायराइड की गड़बड़ी या मधुमेह भी लगातार कमजोरी का कारण बन सकते हैं।

अन्य कारण

अगर रोज अच्छी नींद नहीं मिलती, तो अगला पूरा दिन थका–थका सा महसूस होता है।

नींद की कमी

आहार में आयरन से भरपूर चीजें जैसे पालक, मेथी, चुकंदर, दालें और हरी सब्जियां शामिल करें।

आयरन रिच फूड्स

रात में कम से कम 7–8 घंटे की नींद लें, क्योंकि अच्छी नींद शरीर को फिर से ऊर्जा से भर देती है।

पर्याप्त नींद

अगर इन सब बदलावों के बाद भी कमजोरी बनी रहती है तो डॉक्टर से जरूर मिलें।

डॉक्टर की सलाह

नेल आर्ट के ये डिजाइन देंगे शादी सीजन में खूबसूरत लुक