साप्ताहिक राशिफल - 06 से 12 अगस्त 2023 तक

आर्थिक कामकाज में उतार चढ़ाव के संकेत हैं, कुछ निराशा का सामना हो सकता है, आपको अपने निर्णय पर अड़िग रहना चाहिये।

सगे संबंधी या पुत्र का विदेश या घर से दूर जाने का योग बनेगा, आमदानी बढे़गी, रहन सहन पर खर्च होगा, लापरवाही न करें।

मानसिक परेशानी का सामना हो सकता है, लक्ष्य का योग है, राजकीय मामलों में गंभीरता से निर्णय लें, प्रापर्टी के कार्यों में नये सिरे से विचार की स्थिति बनेगी।

गलत लोगों से सावधान रहें, कुछ लोग आपको हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं, रोजगार की प्राप्ति के लिये नये अवसर प्राप्त होंगे, आत्म विश्वास बनाये रखें, सोच समझकर निर्णय करने से लाभ होगा।

आधे अधूरे कार्यों के कारण परेशानी हो सकती है, नौकरी में आकर्षक प्रस्ताव सामने आ सकते हैं, घर गृहस्थी के किसी मामले में आप दुखी हो सकते हैं, परंतु यह दुख क्षणिक ही होगा।

आप भविष्य को लेकर थोडे़ चिंतित रह सकते हैं, कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त जिम्मेदारियों को वहन करना पडे़गा, आमदानी बढ़ने की संभावना है, जितना खर्च होगा, उतना पैसा मिलेगा।

आपकी स्थिति बेहतर होगी, आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी, कर्ज की चिन्ताओं से मुक्ति मिलेगी, दूसरों की सलाह पर एक दम निर्णय न करें, अन्यथा पछताना पड़ सकता है।

आप अपनी सोच समझ का अच्छा इस्तेमाल करेंगे, वाहन खरीदने का योग है, शेयर बाजार में उतार चढ़ाव की स्थिति बनेगी, छात्रों को सफलता मिलेगी शुभसूचना मिलेगी।

इस सप्ताह चुनौतियों पर विजय प्राप्त होगी, आपकी बुद्धि विरोधियों पर भारी पड़ सकती है, सतर्कता के साथ कार्य करें, कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी।

आर्थिक स्थिति में संतुष्टि रहेगी, परंतु खर्च अधिक होगा, नई कार्ययोजना की शुरूआत करने के लिये बैंक या कहीं से कर्ज लेना पड़ सकता है, आपका यश, तथा सम्मान बढे़गा।

धर्म कर्म में खर्च होगा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें, जान पहचान का दायरा बढे़ेगा, किसी आकर्षण में बंध सकते हैं, परीक्षा में सफलता मिलेगी, परिवार के साथ यात्रा होगी।

शादी विवाह धार्मिक कार्यों में खर्च की संभावना है, खरीदी के कार्यों में सावधानी रखें, उन्नति के मार्ग में बाधा आ सकती है, नौकरी में अधिनस्थ व्यक्ति से परेशानी हो सकती है।