इस सप्ताह उधार लेने-देन से बचने का प्रयास करें, जल्दबाजी में लिये गये निर्णय
बदलने पड़ सकते हैं, बिना मांगे सलाह देना नुकसानदायक हो सकता है।
इस सप्ताह आपको नई नौकरी मिल सकती है, बिखरे कार्य समेेटने का
प्रयास करेंगे, संपत्ति के कार्यों में खर्च होगा।
इस सप्ताह आपको उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, कड़ी मेहनत करने पर ही सफलता मिलेगी, किसी विवाद के चलते आप के मन में नकारात्मक विचार आते रहेंगे।
इस सप्ताह आपकी मनोकामना पूरी होगी, दाम्पत्य जीवन में तनाव की संभावना है। भाईयों के बीच जायजाद का बंटवारा हो सकता है, वाद विवाद से दूर रहें। अटके हुये कार्य पूरे होंगे।
इस सप्ताह आप खुशी के समाचार सुनेंगे। परिवार की सुख सुविधाओं
पर ध्यान दें। बेरोजगारों को रोजगार मिलेंगे। प्रापर्टी संबंधी विवाद हल
होगा।
इस सप्ताह अपना विवेक कार्य में लगायें, आप भविष्य की योजना बनायेंगे। अचानक लाभ का योग है। यात्रायें आशाजनक रहेंगी, लेकिन उठाईगीरों से सावधानी रखें। रोगी के कार्यों में खर्च होगा।
इस सप्ताह आप अत्याधिक खर्च से चिंतित रह सकते हैं, नये लोगों से मेलजोल बढे़गा। भूमि, भवन और प्रापर्टी में खर्च होगा।
इस सप्ताह आप भविष्य की योजनाओं को बना सकते हैं। पैतिृक संपत्ति
को बेचकर अपना हिस्सा ले सकते हैं, आप अपने निकट परिजनों के
साथ दूर की यात्रा कर सकते हैं।
इस सप्ताह हंसी खुशी का वातावरण रहेगा, आप जीवन सुखमयपूर्वक व्यतीत करेंगे, आपकी नौकरी की तलाश खत्म हो सकती है, पेशेवर लोगों को वरिष्ठ लोगों
का सहयोग मिलेगा।
यह सप्ताह इच्छा कामना और आकांक्षाओं का रहेगा, अपने कार्यों के प्रति आप आशावादी बने रहेंगे, कई उतार चढ़ाव आयेंगे, घर परिवार में सुख शांति रहेगी।
इस सप्ताह आप मुश्किलों का डटकर मुकाबला करेंगे, नौकरी
पेशा लोग अपने पद और आमदानी से संतुष्ट रहेंगे, कार्यस्थल पर समस्या सुलझ सकती है।
इस सप्ताह आप अपनी मेहनत और लगन के बल पर आप अपनी स्थिति में सुधार करने में सफल रहेंगे, आप जिस पर भरोसा करते हैं, वही आपकी जड़ खोदने का प्रयास करेगा।