इस सप्ताह पहले से चले आ रहे कार्य जारी रहेंगे, नये कार्यों में
हाथ न डालें, लंबे समय से जिस सफलता की उम्मीद कर रहे हैं,
वह मिलेगी।
इस सप्ताह कुछ अच्छे दोस्त बन सकते हैं, जो आपकी मदद कर सकते
हैं, घरेलू कार्यों को जिम्मेदारी से करें, सप्ताह के मध्य बढ़ते हुये खर्च सामने आयेंगे।
इस सप्ताह यदि अस्वस्थ्य हैं, और कमजोरी है, तो स्वास्थ्य में
सुधार होगा, घरेलू मामलों के लिये सप्ताह अच्छा है, अनुभवों का लाभ होगा।
इस सप्ताह आपके अधिकारी व शुभचिन्तक धन कमाने में आपकी
सहायता करेंगे, व्यापार से जडे़ लोग बेहतर प्रदर्शन करें, सफलता
मिलेगी।
इस सप्ताह अकेले काम का बोझ उठा लेने से आपको नुकसान हो
सकता है, नये कारोबार की शुरूआत ठीक रहेगी, सप्ताह में आपको अपने प्रयासों में अच्छी सफलता मिलेगी।
इस सप्ताह सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे, अपने घर में आप
निर्माण संबंधी कोई सुधार कर सकते हैं, पुराना घर बेचकर
नया घर खरीद सकते हैं।
इस सप्ताह प्रापर्टी के कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा, आप अतिरिक्त
जिम्मेदारी को आसानी से निभा सकते हैं, वित्तीय स्थिति से संतुष्ट रहेंगे।
इस सप्ताह आसपास का माहौल खुशनुमा पायेंगे, शेयर में धन निवेश से परहेज करें, व्यवसाय में सावधानी बरतें, गुमी वस्तु मिलने का योग है।
इस सप्ताह आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहेंगे, घर के
सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना
पडे़गा।
इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको प्रतिभा दिखाने का बेहतर अवसर
मिलेगा, आपको उत्तराधिकार का अवसर मिल सकता है, छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी।
इस सप्ताह बहसबाजी और मुंह पर बोलने की आदत पर रोक लगायें, कार्य
और व्यापार को सिर्फ धन कमाने का साधन ही नहीं समझें, बल्कि
वह प्रतिष्ठा का आधार भी मानें।
इस सप्ताह पद प्रतिष्ठा प्राप्ति का योग है, पारिवारिक जीवन में प्रेम
आनन्द की अनुभूति मिलेगी, सप्ताह के मध्य विपरीत परिस्थिति से
डटकर मुकाबला करना होगा।