खुद के कार्य और व्यवहार पर गंभीरता से ध्यान देना जरूरी है, कार्य की अधिकता से स्वास्थ्य पर ध्यान देना मुश्किल पड़ जायेगा, धार्मिक कार्यो में मन नहीं लगेगा, कारोबार के क्षेत्र में नई व्यस्तता एवं सफलता मिलेगी।
नई योजना बनाने से पहले उसके हर पहलू पर अच्छी तरह से विचार कर लें, लाभ मिलेगा, कार्यक्षेत्र में समझौतावादी रवैया लाभदायक रहेगा, यदि आप किसी नई नौकरी के लिये प्रयासरत हैं, तो सप्ताह के उत्तरार्ध में सफलता मिलेगी।
कार्यक्षेत्र में विस्तार के बेहतर अवसर मिल सकते हैं, भूमि भवन या वाहन क्रय की रूपरेखा बन सकती है, बुजुर्गो के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, नई कार्ययोजना पर विचार होगा, नये कार्यक्षेत्र में पॅूजी निवेश होगा।
अपने घर परिवार संबंधी रिश्तेदारों का ध्यान रखें, अपनों के भाग्योदय से प्रसन्नता होगी, कार्य संबंधी समस्याओं के निपटारे का प्रयास लाभदायक रहेगा,दूसरों का सुख-दुख बांटने के चक्कर में अपना स्वास्थ्य बिगाड़ सकते हैं।
आर्थिक मामलों को पूरी तरह से नियं़ित्रत करने की कोशिश करेंगे, अपने रहन सहन और जीवन स्तर में कुछ सुधार की कोशिश रहेगी, परिवार के साथ छुट्टियों में घूमने का मन बना सकते हैं गैर जरूरी कार्यो में धन खर्च होगा।
घर पर आफिस की व्यवस्था को सुधारने की कोशिश करेंगे, अपनी योजनाओं को पूरा करने के लिये जरूरी धन की व्यवस्था कर लेंगे, आपके पास काफी मात्रा में धन आयेगा, कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के रवैये से असंतोष हो सकता है।
इस सप्ताह नये संपर्क भाग्योदय में सहायक होंगे, रिश्ते नातों के लिहाज से आपका समय बेहद शुभ है, अविवाहित विवाह बंधन में बंध सकते हैं, कार्यक्षेत्र में चल रही उलझनों से छुटकारा की संभावना है।
कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढे़गा, व्यवसाय के क्षेत्र में साझेदारों से थोड़ा तनाव सामने आ सकता है, जमीन जायजाद प्रापर्टी के क्षेत्र में खर्च होगा, उद्योग में नई कार्य योजना का विचार हो सकता है।
दोस्ती में गलतफहमी के चलते परेशानी महसूस कर सकते हैं, कार्य में आपकी अभिरूचि एवं मेहनत की झलक साफतौर पर दिखेगी, आप नए अनुबंधों में शामिल हो सकते हैं,किसी मित्र या साझेदार से लाभ होगा।
दूसरों की गलतियों की ढूढने की बजाय स्वयं में सुधार करने से लाभ होगा, पुराने दोस्तों से मुलाकात सुखद रहेगी,कार्य क्षेत्रमें वरिष्ठों की अपेक्षाओं का ध्यान रखें, यदि आप राजनीति में हैं, तो अच्छी सफलता मिलेगी।
परिवार में तनाव रहने से थोड़ी निराशा हो सकती है, छोटी मोटी बातों में दिमाग लगाने की बजाय माहौल को सामान्य बनाये रखें, कुछ बातें समय के साथ सुलझती जायेंगी, नये संपर्को से लाभ होगा, वाणी पर संयम रखें।
पारिवारिक हिसाब से यह सप्ताह महत्वपूर्ण रहेगा, परिवार को वक्त देकर आपको खुशी मिलेगी, घरेलू साज सज्जा में बदलाव का मन बनेगा, कार्यक्षेत्र में अपने हिसाब से व्यवस्था बनाने में सफल रहेंगे।