साप्ताहिक राशिफल- 14 से 20 जनवरी 2024 तक

लंबे समय से चले आ रहे अधूरे कार्य पूरे हो सकते हैं, कामकाज में बेहतर सफलता मिलेगी, आपका सारा ध्यान बच्चों की पढाई और केरियर में रहेगा, आप नये अनुबंधों में शामिल हो सकते हैं। 

धन संबंधी मामलों में सावधानी रखें, दौड़धूप करने से अनुकूल सफलता मिलेगी, भावुकता में फैसला लेने से बचें, धार्मिक यात्रा होगी, कामकाज में खुद को जरूरत से ज्यादा थका लेंगे। 

स्वास्थ्य को लेकर छोटी मोटी परेशानी हो सकती है, धीरे धीरे सुधार होगा, कामकाज की अधिकता से आप घर के कार्यों पर ध्यान नहीं दे सकेंगे, नये अनुबंधों पर  पुनः विचार कर लें।

व्यवसायिक स्तर पर आप व्यस्त रहेंगे, व्यक्तिगत संबंध सुधारने पर बल देंगे, अपनी बचत को लेकर विचार विमर्श करेंगे, परिवार में अतिरिक्त जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पड़ सकता है। 

अभी आपका समय तनावपूर्ण रह सकता है, कार्य करने में अड़चनों का सामना करना पडे़ेगा, घरेलू विवादों में सावधानी रखें, समस्या का हल होगा, सप्ताह के मध्य कामकाज को सीमित रखें, प्रयास और परिश्रम पर ध्यान दें। 

आत्म विश्वास बढे़गा, फिर भी वित्तीय मामलों मं आप काफी सोच समझकर निर्णय लें, अन्यथा परेशानी होगी, निर्णय लेने से पहिले सोच विार अवश्य करें, संतान पक्ष के लिये समय अनुकूल है। 

लंबे संघर्ष के बाद आप सफलता व अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगे, सार्थक संबंध और संवाद आपको सफलता दिलायेगा, चुनौतियों का मुकाबला होगा, किसी नई कार्य योजना को शुरू करने से बचें। 

आपको अपने कार्य के तरीकों में थोड़ा परिवर्तन करना होगा, अधिकारी व सहकर्मी आपकी तारीफ करेंगे, बढ़ते हुये खर्चो को पूरा करने के लिये आय के नये स्त्रोत ढूंढने का प्रयास करेंगे। 

इस सप्ताह आप जो कुछ भी करेंगे, वह सफल होगा, पुरानी योजना को नई दिशा देकर लाभ कमा सकते हैं, आपको फिर से अपनी प्राथमिकताएं तय करनी पड़ सकती हैं, स्वास्थ्य पर ध्यान दें। 

नये जोश व उत्साह का समय है, कामकाज में आशा से अधिक लाभ एवं सफलता मिलेगी, कारोबार में नये संगठन लाभदायक हो सकते हैं, नौकरी में तरक्की होगी। 

परिवार एवं राजकीय कार्य के सिलसिले में यात्रा होगी, भावनात्मक संबंधों में मधुरता रहेगी, किसी पुराने मामले के उजागर होने से विवाद की संभावना है, स्वास्थ्य के साथ साथ आर्थिक स्थिति सुधरेगी। 

कामकाज में सुधार के लिये थोड़ी जोखिम उठानी पड़ सकती है, आपका सारा ध्यान कामकाज को जल्दी निपटाने का रहेगा, लोगों से मिलकर उनसे सीखने और अपनी कमजोरी दूर करने का प्रयास करें।