सप्ताह आपका काफी उतार चढ़ाव वाला रहेगा, कार्य की व्यस्तता
रहेगी, सप्ताह के अन्त में अति विश्वास आपको संकट में डाल सकता है।
इस सप्ताह जिस कार्य में आप हाथ डालेंगे, सफलता मिलेगी, वित्तीय स्थिति पहले से बेहतर होगी, परन्तु आप अवसरों को गंवा सकते हैं, नये वाहन की योजना बन सकती है।
इस सप्ताह घरेलू मामलों में विपरीत स्थिति का सामना करना पडे़गा, व्यवसाय में आप किसी अपरिचित पर अत्याधिक विश्वास न करें, बच्चों के लिये कुछ हद तक परेशान रह सकते हैं।
इस सप्ताह कार्यस्थल पर आपकी योग्यता और कार्य को उचित मान
प्रतिष्ठा सम्मान मिलेगा, अपनी बात मनवाने के लिये संघर्ष करना पडे़गा, कारोबार में ईमानदारी से ध्यान दें।
इस सप्ताह विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में
व्यस्त रहेंगे, बच्चों की भावनाओं का ध्यान रखें, व्यवसाय के क्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहें।
इस सप्ताह प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेगे, आपके व्यवहार और
सोच में व्यापक बदलाव आ सकता है, जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है,
गुमी वस्तु मिलने का योग है।
कार्यक्षेत्र में करियर में बड़ी सफलता मिलेगी, व्यवसायिक
साझेदारों में सावधानी रखें, आपसी मामले सावधानी से हल करें।
इस सप्ताह अच्छी तरह सोच विचार कर ही अपनी प्राथमिकतायें तय
करेंगे, अतिरिक्त जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पडे़गा, भूमि, घर खरीदी-बिक्री फायदेमंद रहेंगे।
कानूनी मामले में एवं प्रापर्टी संबंधी विवाद आसानी से सुलझ सकते हैं, नौकरी पेशा व्यक्तियों की पदोन्नति संभव है, कार्यक्षेत्र में आप संतुष्ट रहेंगे, अपने
स्वास्थ्यपर विशेष ध्यान दें।
इस सप्ताह सोच समझकर ही आप आगे बढ़ना चाहेंगे, आप पूरे होश
एवं जोश के साथ कार्य में जुट जायेंगे, जीवनसाथी और बच्चों को आपसे अपेक्षाएं
बढ़ सकती हैं।
अपने स्वास्थ्य और सामाजिक स्थिति पर अत्याधिक खर्च करेंगे, व्यवसाय में किसी करीबी मित्र को साझेदार बना सकते हैं, श्रम उतना ही करें, जितना शरीर साथ दे।
इस सप्ताह व्यापार यात्रा और धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी,
सपफलता की ओर कदम बढ़ेंगे, आप किसी बड़ी योजना में शामिल हो सकते हैं, परन्तु यह आपकी कार्यक्षमता केअनुकूल नहीं होगा।