By - Deepika Pal
Image Source:
सनातन धर्म में हरतालिका तीज का बड़ा महत्व हैं जिसका व्रत 6 सिंतबर को रखा जाएगा।
व्रत में यह साड़ी शानदार लुक देती हैं इसके साथ सोने के गहनें फबेगें।
आप पूजा में पेस्टल शेड्स की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। साथ मिनिमम ज्वेलरी रखें।
व्रत में रॉयल लुक के लिए आप यह साड़ी पहन सकती हैं और सोने के गहने पहनें तो लुक कंप्लीट होगा।
व्रत-त्योहार में गोल्डन धागों और फूलों की बड़ी कढ़ाई वाली डिजाइन की साड़ी पहन सकते है।
पूजा के दौरान आप बेस कलर में ऑलिव ग्रीन कलर को चुन सकती हैं।
ये वेस्टर्न टाइप ट्रेंडी साड़ियां आप नए लुक के लिए पहन सकती है।