बालों को लंबा करने के ये नुस्खे आएंगे बड़े काम, दोगुनी तेजी से होगी ग्रोथ

Written By: Preeti Sharma

Source: Freepik

हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसके बाल घने और लंबे हों। लेकिन कई लोगों के बाल ज्यादा नहीं बढ़ पाते हैं।

लंबे बाल

अगर आप भी लंबे बाल चाहती हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे मदद कर सकते हैं। इसमें कम तनाव, तेल मालिश और बैलेंस डाइट शामिल है।

घरेलू नुस्खे

आंवला बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसके साथ ही मेथी बालों को जड़ों से मजबूत बनाती है और ग्रोथ में मदद करती है।

आंवला और मेथी

लंबे बालों के लिए मेथी और आंवला को नारियल तेल मिलाकर बालों में लगाया जा सकता है। इससे बालों को अंदर तक पोषण मिलता है।

कैसे करें इस्तेमाल

बालों को पोषण देने और स्कैल्प पर इचिंग की समस्या को कम करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बालों के झड़ने की समस्या भी कम होती है।

एलोवेरा

बालों में फ्रेश एलोवेरा जेल को लगाएं। स्कैल्प पर इसकी अच्छे से मसाज करें। इसके बाद 30 मिनट रखें और फिर सिर धो लें।

ऐसे करें यूज

चावल का पानी विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है। यह बालों को तेजी से बढ़ाने और टेक्सचर सुधारने में मदद करता है।

चावल का पानी

सबसे पहले चावल के पानी को एक दिन के लिए फर्मेंट करें और इस पानी से स्कैल्प और बालों की मालिश करें। 10 मिनट बाद बाल धो लें।

कैसे लगाएं