By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
बरसात के मौसम में सीलन बढ़ जाती है और दीमक का खतरा भी रहता है।
All Source: Freepik
अगर एक बार घर में दीमक लग जाए तो यह धीरे-धीरे पूरे घर में फैल जाती है।
अगर आपके घर में दीमक लग गई है तो इसे बोरिक एसिड की मदद से दूर कर सकते हैं।
दीमक वाली जगह पर लकड़ी वाली चीजों के आसपास बोरिक एसिड को डाल दें।
दीमक को मारने के लिए नीम का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं जो बहुत असरदार उपाय है।
दीमक वाली जगह पर नीम का तेल छिड़क दें जिससे दीमक भाग जाएगी।
घर पर इस्तेमाल होने वाला नमक भी दीमक को भगाने में मदद कर सकता है।
सिरका और नींबू का घोल तैयार करके दीमक वाली जगह पर छिड़क दें।