वजन कम करने के लिए इन तरीकों से इस्तेमाल करें अजवाइन

29th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

अजवाइन घर के किचन में पाया जाने वाला मसाला है जिसमें फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और कई सारे पोषक तत्व होते हैं।

अजवाइन के गुण

Image Source:Freepik

अजवाइन शरीर में कई बीमारियों को दूर रखने के काम भी आता है। यह वजन कम करने में मदद करता है।

बीमारियां दूर करे

Image Source: :Freepik

अगर आप सही तरीके से अजवाइन का इस्तेमाल करते हैं तो वजन कम किया जा सकता है।

कैसे कम करें वजन

Image Source: :Freepik

एक कप पानी में अजवाइन को डालें और इसे करीब 10 मिनट तक उलबने दें। यह बेहतरीन वेट लॉस ड्रिंक है।

इस्तेमाल करने का तरीका

Image Source: :Freepik

अजवाइन को एक चम्मच शहर के साथ मिलाकर भी खाया जा सकता है। यह वजन कम करने में मदद करता है।

कैसे खाएं

Image Source: :Freepik

रातभर अजवाइन को पानी में भिगोकर रखें और इसमें नींबू का रस मिला लें। सुबह इस ड्रिंक का सेवन करें।

अजवाइन का पानी

Image Source: :Freepik

रोजाना अजवाइन की चाय पी सकते हैं। यह मेटाबॉलिज्म सही रखता है और वजन कम करने में मदद मिलती है।

अजवाइन चाय

Image Source: :Freepik

वजन कम करने के लिए अजवाइन और सौंफ का पानी पी सकते हैं। इसे आप उबलकर ठंडा करके पिएं।

अजवाइन सौंफ का पानी

Image Source: :Freepik