देहरादून के इन झरनों में मिलेगा ठंडक का अहसास

1 June 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

समर वेकेशन में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो देहरादून के झरने देख सकते हैं।

देहरादून

All Source:Freepik

बच्चों के साथ आप सहस्त्रधारा जा सकते हैं। यह बहुत सुंदर जगह है।

खूबसूरत झरने

यह देहरादून से करीब 18 किमी है जहां पिकनिक की जा सकती है।

पिकनिक

यह झरना देहरादून के पास ऋषिकेश में सबसे बड़ा झरना है।

नीर वाटर फॉल

देहरादून के पास भट्ठा फॉल्स भी है जहां पर जाना शानदार रहेगा।

भट्ठा फॉल्स

केंपटी फॉल देहरादून से करीब 45 किमी है जो वेकेशन के लिए परफेक्ट है।

केंपटी फॉल्स

यह छोटा सा झरना है जिसके आसपास हरियाली और चट्टानें हैं।

कनाताल वाटर स्ट्रीम

प्राकृतिक सुंदरता की तलाश कर रहे हैं तो यहां पर एक बार जरूर जाएं।

शिखर फॉल