मंगल ग्रह पर पानी! चट्टानों को देख चौंके NASA साइंटिस्ट, जानें क्या है रहस्य?
Source - Social Media
Source - Social Media
नासा अंतरिक्ष के गूढ़ रहस्यों को खोजने में जुटा है। मंगल ग्रह पर भी नासा अपने खोज अभियानों को अंजाम देने में लगा है और इसी को लेकर उसका क्यूरियोसिटी रोवर साल 2012 से वहां मौजूद है।
Source - Social Media
अब इस रोवर ने हाल ही में नासा को जो तस्वीरें भेजी हैं वह चौंकाने वाली हैं। ये तस्वीर मंगल ग्रह पर स्थित एक ऐसी चट्टान की है, जो एक किताब के आकार की तरह दिखती है।
Source - Social Media
नासा के वैज्ञानिक मंगल पर मौजूद इन सैंपलों के जरिए वहां पानी और जीवन की संभावनाओं पर रिसर्च कर रहे हैं।
Source - Social Media
मंगल ग्रह से रोवर द्वारा भेजी गई चट्टान की तस्वीर देखने के बाद नासा ने इसे टेरा फिरमे नाम दिया है। इस ग्रह पर पानी की मौजूदगी को लेकर खोज की जा रही है।
Source - Social Media
नासा के अधिकारियों का इस पर कहना है कि मंगल ग्रह पर चट्टानों के असामान्य आकार अक्सर अरबों साल पहले हुए जल गतिविधि का परिणाम होते हैं।
Source - Social Media
नासा भौगोलिक स्थितियों को खंगाल रहा है। मंगल पर लंबे समय तक पानी की उपस्थिति थी। पानी से ही चट्टानों में दरार के कारण जो रिसाव हुआ उससे वहां कठोर खनिज जमा हो गए।
Source - Social Media
पानी सूखने के बाद हवा के कटाव से जब चट्टान का क्षरण हुआ तो वहां पर सिर्फ ठोस पदार्थ ही बचे रह गए। इसी का परिणाम है कि मंगल ग्रह की सतह पर अनोखी आकृतियां दिखाई देती हैं।