By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

सर्दियों में भी उबलता रहता है इस नदी का पानी

भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ती है।

सर्दियां

ठंड की वजह से अक्सर नदियों और झीलों का पानी जम जाता है।

नदियां

लेकिन दुनिया में एक ऐसी भी नदी मौजूद है जिसका पानी सर्दियों में भी उबलता रहता है।

उबलता पानी

दुनिया की इस अनोखी नदी का नाम ब्वॉइलिंग रिवर है जो जंगलों में बहती है।

उबलती हुई नदी

उबलते हुए पानी की ये अनोखी नदी अमेजन के जंगलों में बहती है।

कहां है नदी

खौलते हुए पानी की वजह से इस नदी में हमेशा भाप उठती रहती है।

खौलता पानी

इस नदी की खोज साल 2011 में भूवैज्ञानिक आंद्रे रूजो ने की थी

किसने की खोज

इन नदी को अमेजन जंगलों में रहने वाले लोग ला बोंबा के नाम से जानते हैं।

क्या है नाम

केरल की इन झीलों का सर्दियों में करें दीदार, आएगा खूब मजा