मुंबई की 7 झीलों में पानी का भंडार तेजी से घट रहा है।

इस वजह से संभावना है कि मुंबई में पानी की कमी हो सकती है।

गर्मी शुरू होने से पहले ही मुंबईकरों को पानी की कमी का संकट झेलना पड़ सकता है।

मुंबई बीएमसी कमिश्नर को एक प्रस्ताव सौंपा गया है कि 1 मार्च से मुंबई में 10 फीसदी पानी की कटौती की जाए।

मुंबई में सात झीलों में जल भंडारण तेजी से घट रहा है और अब सिर्फ 48% प्रतिशत जल भंडारण उपलब्ध है।

इसलिए मुंबईकरों की दैनिक जरूरतों को देखते हुए जल विभाग को रिजर्व स्टॉक दिलाने की मांग की गई है।

रिज़र्व स्टॉक उपलब्ध नहीं कराया गया तो 1 मार्च से 10 प्रतिशत पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा।

सातों झीलों के भंडारण को देखने से पता चला है कि यह पिछले तीन साल में सबसे कम जल भंडारण है।