मुंबई को जलापूर्ति करने वाली 7 झीलों में सिर्फ 27.84 प्रतिशत पानी ही शेष बचा है।

समय पर मानसून नहीं आया तो मुंबई निवासियों को पानी की किल्लत हो सकती है।

बीएमसी ने फिलहाल पानी की कटौती से इनकार किया है।

राज्य के जल भंडारण से मुंबई में पानी की कमी को पूरा किया जाएगा।

चुनाव को देखते हुए नहीं हुई है मुंबई में पानी की कटौती।

पिछले साल इस बार से ज्यादा पानी होने के बावजूद हुई थी 10 प्रतिशत की कटौती।

पिछले साल इसी अवधि सातों झीलों में 490693 मिलियन लीटर यानी 33.90 प्रतिशत पानी था।

इस साल 402904 मिलियन लीटर यानी 27.84 पानी शेष बचा है।

आगामी दिनों में झीलों का जलस्तर अनुमान से ज्यादा घटता है तो जल समस्या निर्माण हो सकती है।