अगर आप भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कम रेंज को लेकर परेशान हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, अब यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिससे आप स्कूटर की रेंज बढ़ा सकते हैं।
File Photo
इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज : अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओवरलोड नहीं करना चाहिए। स्कूटर पर एक अकेला यात्री अधिक रेंज देगा। कोशिश करें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एक से ज्यादा लोग न हों।
File Photo
बैटरी बचाओ : इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज उसकी बैटरी के चार्जिंग लेवल पर निर्भर करती है। अगर बैटरी कम चार्ज होगी तो ज्यादा रेंज नहीं मिलेगी।
File Photo
स्पीड बनाए रखो : इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड को बार-बार धीमा या तेज न करें, क्योंकि इससे रेंज प्रभावित हो सकती है। एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम RPM पर लंबी दूरी तक चलाया जा सकता है।
File Photo
ट्रैफिक सिग्नल पर स्कूटर रोकें : अगर आप जाम या सिग्नल में फंस गए हैं और आपको काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है तो आपको अपना स्कूटर बंद कर देना चाहिए, ताकि बैटरी बेवजह खर्च न हो।
File Photo
पूरी तरह से डिस्चार्ज न करें : इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को पूरी तरह खत्म न होने दें। यदि स्कूटर को तब तक चलाया जाता है जब तक कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती है, तब तक बैटरी की लाइफ कम हो जाएगी।
File Photo
समय पर चार्ज करना न भूलें : इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को भी समय-समय पर चार्ज करने की आवश्यकता होती है, जिससे बैटरी अच्छी स्थिति में रहती है और अधिक रेंज देती है। जब बैटरी 20% तक गिर जाए तो बैटरी को तुरंत चार्ज कर लें।