आज देशभर में अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया को नई चीजें शुरू करने और खरीदारी करने के लिए शुभ दिन माना जाता है।
ऐसे में लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि आखिर आज गोल्ड का क्या भाव है।
तो आइए हम आपको बताते हैं की आखिर आपके शहर में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की क्या कीमत है।
दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,200 (रुपये/10 जीएम) और 24 कैरेट सोने की कीमत 61,300 (रुपये/10 जीएम) है।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,050 (रुपये/10 जीएम) और 24 कैरेट सोने की कीमत 61,150 (रुपये/10 जीएम) है।
बेंगलुरु में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,100 (रुपये/10 जीएम) और 24 कैरेट सोने की कीमत 61,200 (रुपये/10 जीएम) है।
हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,050 (रुपये/10 जीएम) और 24 कैरेट सोने की कीमत 61,150 (रुपये/10 जीएम) है।
अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,100 (रुपये/10 जीएम) और 24 कैरेट सोने की कीमत 61,200 (रुपये/10 जीएम) है।
अगर चांदी की कीमत की बात करें तो इसमें बदलाव लगभग न के बराबर रही।
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 10 ग्राम चांदी की कीमत ₹769 है।
वहीं चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में चांदी की कीमत 804 रुपये है।