खरीदना चाहते हैं कार लेकिन बजट है टाइट? सच हो सकता है आपका सपना

Source - Social Media

Source - Social Media

हर किसी का सपना होता है कि उसकी अपनी कार हो। लेकिन अगर आप कार खरीदना चाहते हैं, तो आपको बड़ी रकम की जरूरत है। 

Source - Social Media

बढ़ती महंगाई में अगर हम कार खरीदने को कहें तो हम समझ जाते हैं कि इसमें कम से कम 10 लाख रुपए खर्च होंगे।

Source - Social Media

लेकिन अगर आप कम कीमत में कार खरीदना चाहते हैं तो अब आपका यह सपना पूरा हो सकता है। 

Source - Social Media

ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस समय बाजार में सात लाख रुपए की कीमत में अच्छी कारों का कार्स ऑप्शन उपलब्ध है।

Source - Social Media

Tata Motors, Maruti Suzuki और Nissan जैसी कंपनियों की कुछ कारों का ऑप्शन अब आपके लिए उपलब्ध है। अगर आपका बजट 7 लाख रुपये है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके लिए कौन सी कार का ऑप्शन उपलब्ध है

Source - Social Media

Tata Altroz टाटा कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज एक अच्छा ऑप्शन बनाया है। टाटा की इस सब कॉम्पैक्ट कार के बेसिक मॉडल की कीमत 6.35 रुपये है। हैचबैक Altroz ​​में 23 kmpl का माइलेज मिलता है।

Source - Social Media

Wagon R इस कार को भारतीय बाजार में पिछले 24 सालों में कोई टक्कर नहीं दे पाया है। इस कार की कीमत 5.53 लाख से शुरू होती है। Wagon R में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है। यह कार 20 से ज्यादा माइलेज देती है।

Source - Social Media

Maruti Suzuki Celerio मारुति सुजुकी की सेलेरियो कार 4 वेरियंट में उपलब्ध है। महाराष्ट्र में इस कार की कीमत 6.35 लाख से लेकर 7.73 लाख रुपये तक है। तो यह कार लगभग 25.12 से 35 किमी का माइलेज देती है।

Source - Social Media

Alto k10 अच्छा माइलेज देने वाली बजट कारों में मारुति सुजुकी का दबदबा है। यह कार 24.39 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 4.72 लाख से 6.93 लाख रुपये के बीच है।

Source - Social Media

Renault Kwid भारत में Renault की एंट्री लेवल कार है। इस 5 सीटर कार की ऑन रोड कीमत 5.53 लाख रुपये से शुरू होती है।  तो यह कार 21.54 से 22 kmpl का माइलेज देती है।