By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

हिमाचल प्रदेश की इस जगह को फरवरी में करें विजिट, आएगा खूब मजा

हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है जहां की खूबसूरत वादियों लोगों को आकर्षित करती हैं।

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल स्थित कसौली बहुत ही फेमस हिल स्टेशन है जहां हर रोज पर्यटक आते हैं।

कसौली

दिल्ली से कसौली जाने का मन है तो यहां से आप ट्रेन या हवाई मार्ग से जा सकते हैं।

घूमने का प्लान

कसौली रुकने के लिए आपको ढेर सारे रिसॉर्ट्स बजट में मिल जाएंगे।

बजट में करें ट्रिप

जनवरी और फरवरी कसौली जाने का सबसे बेहतरीन समय माना जाता है।

अच्छा महीना

यहां पर आप दोस्तों या पार्टनर के साथ प्रमुख स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

प्रसिद्ध स्थल

कसौली में सन सेट पॉइंट देखने बहुत ही अद्भुत नजारा होता है। शाम को बैठकर यहां सुकून के पल बिता सकते हैं।

सन सेट पॉइंट

सर्दियों खत्म होने से पहले इस जगह को घूमने का आनंद लिया जा सकता है।

सर्दियों में ले आनंद

इस बार अपने पार्टनर से जरूर करें ये वादे, बढ़ जाएगा आपके बीच प्यार