आज भगवान शिव की आराधना का पावन पर्व महाशिवरात्रि 2024 है।

इस शुभ अवसर पर श्रद्धालु महादेव के दर्शन करने मंदिर में जाते हैं।

इस खास मौके पर आप महाराष्ट्र के इन शिव मंदिरों में जा सकते हैं।

महाशिवरात्रि के मौके पर महाराष्ट्र के सभी शिव मंदिर सजे है।

महादेव के प्रमुख मंदिरों में से एक नासिक में त्र्यंबकेश्वर में करें शिवलिंग की पूजा ।

प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक संभाजीनगर में वेरुल के घृष्णेश्वर शिवलिंग के करें दर्शन।

हिंगोली जिले में फूलों से सजे औंधा नागनाथ मंदिर में करें महादेव के दर्शन।

पुणे के प्रसिद्ध भीमा शंकर मंदिर में भोलेनाथ को लगाए अपनी अर्जी।

मुंबई के मशहूर बाबुलनाथ मंदिर में करें शिवलिंग की पूजा अर्चना।

ऐतिहासिक एलोरा में बसें कैलाश शिव मंदिर में टेके अपना माथा।