By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
पंजाब का मोहाली बहुत खूबसूरत शहर है जिसे आईटी हब भी कहते हैं।
All Source:Freepik
मोहाली से वीकेंड पर आसपास किसी रोमांटिक जगह पर ट्रिप कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला रोमांटिक ट्रिप के लिए एकदम बेस्ट जगह है।
मोहाली से शिमला सिर्फ 120 किमी दूर है जहां आप वीकेंड पर जा सकते हैं।
मोहाली के पास वीकेंड मनाना है तो उत्तराखंड के देहरादून जाने का प्लान कर सकते हैं।
कपल्स के लिए देहादून बहुत ही शानदार जगह है और यहां का मौसम में भी सुहाना रहता है।
मोहाली के पास घूमने के लिए कसौली बहुत ही रोमांटिक ऑप्शन रहेगा।
कसौली में पार्टनर के साथ ट्रैकिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।