बैसाखी पर परिवार के साथ घूम आएं दिल्ली के ये प्रसिद्ध गुरुद्वारे

Written By: Preeti Sharma

Source: Freepik

बैसाखी का त्योहार सिख धर्म का नववर्ष होता है। इस महीने रबी की फसल की कटाई होती है। इसे पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है।

बैसाखी

यह खास त्योहार सबसे ज्यादा पंजाब, हरियाणा और उससे सटे राज्यों में मनाया जाता है। दिल्ली में बैसाखी की धूम देखी जा सकती है।

त्योहार

इस मौके पर गुरुद्वारे में लंगर और कीर्तन का आयोजन होता है। परिवार के साथ इस खास दिन दिल्ली के प्रसिद्ध गुरुद्वारे के दर्शन कर सकते हैं।

लंगर

दिल्ली का सबसे प्रसिद्ध गुरुद्वारा बंगला साहिब लोग अक्सर घूमने आते हैं। यहां साल भर भक्तों के लिए लंगर सेवा का आयोजन होता है।

गुरुद्वारा बंगला साहिब

पुरानी दिल्ली में स्थित शीशगंज साहिब गुरुद्वारा बहुत ही खूबसूरत है। यह गुरु तेज बहादुर की शहादत की याद में बनाया गया था।

गुरुद्वारा शीशगंज साहिब

दिल्ली के कुतुब मीनार के पास स्थित बाबा बंदा बहादुर गुरुद्वारा बहुत ही प्रसिद्ध है। बैसाखी के दिन यहां मेले का आयोजन किया जाता है।

गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर

यह गुरुद्वारा गुरु गोबिंद सिंह की पत्नी के नाम पर रखा गया है। यहां पर परिवार के साथ शांति और सुकून के पल बिताने आ सकते हैं।

गुरुद्वारा माता सुंदरी