विराट कोहली के बेटे अकाय कोहली की AI बेस्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
अकाय की AI तस्वीर काफी खूबसूरत है। जिसमें अब टीम इंडिया की टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं।
एक तस्वीर में अकाय अपने पिता विराट, मां अनुष्का और बहन वामिका के साथ दिखाई दे रहे हैं।
इस तस्वीर में अकाय टीम इंडिया की टी-शर्ट पहने अपने पिता विराट कोहली की गोद में दिखाई दे रहे हैं।
अकाय इस फोटो में अपने पिता विराट कोहली को टीवी में देखकर काफी खुश होते नज़र आ रहे हैं।
जब से विराट ने अकाय के आने की खुशखबरी दी है, तब से सोशल मीडिया पर अकाय के नाम के कई AI इमेज वायरल हो गए हैं।
अकाय की AI तस्वीरों को विराट और अनुष्का के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि अकाय का जन्म 15 फ़रवरी को हुआ है, जिसकी जानकारी विराट ने 20 तारीख को उनके नाम के साथ दी।
All Photo Credit: X
Watch More Story...