भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के लाखों फैंस हैं। उन्हें मैदान पर खेलते हुए देख लोग खुश हो जाते हैं।

photo credit instagram

लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि, वह यदि क्रिकेटर नहीं बनते तो उनका लुक कैसा होता?

photo credit instagram

तो चलिए आज हम आपको विराट कोहली के कुछ नए लुक के बारे में बताते हैं। 

photo credit instagram

हाल ही में AI द्वारा बनाई गई विराट कोहली की अलग-अलग लुक्स वाली कुछ फोटो सामने आई हैं। 

photo credit- @wild.trance instagram

इंस्टाग्राम यूजर्स Wild. Trance ने कोहली की AI द्वारा बनाई गई फोटो शेयर की है। 

photo credit- @wild.trance instagram

इन फोटोज को Midjourney AI से बनाया है। 

photo credit- @wild.trance instagram

इन फोटोज में विराट शेफ, विलेन, साइंटिस्ट और म्यूजिक कॉन्सर्ट में गिटार बताते नजर आ रहे हैं।

photo credit- @wild.trance instagram

इन फोटोज में कोहली बेहद अलग लुक में नज़र आ रहे हैं। 

photo credit- @wild.trance instagram

विराट कभी हीरो, तो कभी शेफ के अवतार में दिख रहे हैं। 

photo credit- @wild.trance instagram

तो कभी विराट गिटार लिए म्यूजिशियन बने हुए नज़र आ रहे हैं। 

photo credit- @wild.trance instagram

एक तस्वीर में विराट फिल्म के विलेन के लुक में दिखाई दे रहे हैं। 

photo credit- @wild.trance instagram

विराट साइंटिस्ट लुक में भी अच्छे लग रहे हैं। 

photo credit- @wild.trance instagram

विराट का एस्ट्रोनोट लुक भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा हैं। 

photo credit- @wild.trance instagram

Virat Kohli sometimes became a chef and sometimes a musician, AI created unique pictures of the cricketer