By - Preeti Sharma Image Source: Instagram

इंदौर में खुला विराट कोहली का रेस्तरां, जानें कैसे जा सकते हैं आप

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली खिलाड़ी के अलावा बिजनेसमैन भी हैं।

विराट कोहली

इंदौर में उन्होंने One8 Commune रेस्तरां का आउटलेट खोला है। जिसकी ब्रांच नोएडा में भी है।

इंदौर 

साल 2017 में विराट ने One8 Commune नाम के रेस्तरां की शुरुआत की थी। जिसके बाद यह कई शहर में खोले गए।

कब हुई शुरुआत

विराट कोहली का यह रेस्तरां दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में खुल चुका है।

अन्य आउटलेट

यह रेस्तरां इंदौर के हाई स्ट्रीट अपोलो में स्थित है जहां आप आसानी से जा सकते हैं।

कैसे पहुंचे

वन8 कम्यून का इंदौर में खोला गया आउटलेट का इंटिरियर बहुत ही शानदार है।

शानदार रेस्टरां

इस खूबसूरत रेस्तरां में आपको विराट के स्टेटमेंट ऑटोग्राफ वाली दीवार देखने को मिलेगी।

विराट कोहली ऑटोग्राफ

यह रेस्तरां इनडोर और आउटडोर दोनों तरह की बैठने की व्यवस्था देता है।

बैठने की व्यवस्था

गोवा के पास इन खूबसूरत हिल स्टेशन के करें दीदार