RCB के लिए हानिकारक है किंग कोहली की कप्तानी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

By - Mrinal Pathak

Image Source: ANI

IPL 2025 के लिए 31 अक्टूबर तक रिटेंशन लिस्ट जारी हो जाएगी। 

सभी टीम अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नां का खुलासा कर देंगी। 

इस लिस्ट के जारी होने से पहले खबर आई है कि RCB दोबारा विराट कोहली को कप्तान बना सकता है। 

अगर RCB ऐसा करता है तो उसके लिए ये हानिकारक होने वाला है।

दरअसल, विराट कोहली के कप्तान के रूप में आंकड़ें कुछ खास नहीं हैं। 

कोहली 2013 में RCB के कप्तान बने थे और 2021 में उन्होंने अपना पद छोड़ा था।

कोहली की कप्तानी में RCB खिताब नहीं जीत पाई थी। 

कोहली ने 143 मैच में कप्तानी की, जिसमें से केवल 66 मैच में जीत हासिल की है।

कोहली का कप्ताम के तौर पर जीत प्रतिशत केवल 46.15 है। 

हालांकि कोहली की कप्तानी में RCB 4 बार प्लेऑफ में गई है, लेकिन टीम ने हार का सामना किया है। 

स्पोर्ट्स की खबरें