By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

दुनिया का वो गांव जहां कभी नहीं होती बारिश, जानें क्या है कारण

दुनिया में कुछ जगह ऐसी है जहां पर सालभर बारिश देखने को मिलती है।

अनोखी

मेघालय का मासिनराम गांव को लेकर कहा जाता है कि यहां दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश होती है।

सबसे ज्यादा बारिश

लेकिन क्या आपने ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां कभी भी बारि नहीं होती है।

नहीं होती बारिश

यह जगह यमन की राजधानी सना के पश्चिम में मनख के निदेशालय के हरज क्षेत्र में मौजूद है।

यमन 

इस गांव का नाम अल हुतैब है जहां पर कभी भी एक बूंद बारिश नहीं गिरती है।

गांव का नाम

यह गांव पहाड़ी क्षेत्र पर जिसकी सुंदरता देखने के लिए पर्यटक दूर दूर से आते हैं।

पर्यटक

अल हुसैब गांव पृथ्वी की सतह से करीब 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

पृथ्वी से ऊंचाई

इस गांव का वातावरण चारों ओर से हमेशा गर्म रहता है। सर्दियों में सुबह ठंड होती है लेकिन धूप आने के बाद यहां गर्मी हो जाता है।

गांव का वातावरण

भारत का सबसे लंबा पुल, ये चीजें बनाती हैं इसे खास