By - Preeti Sharma Image Source: Social Media

विक्रांत मैसी के बेटे वरदान की पहली झलक, फैंस को दिखाया चेहरा

विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर का बेटा वरदान अब एक साल का हो गया है।

विक्रांत मैसी

7 फरवरी 2025 को कपल ने अपने बेटे का पहला जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया।

एक साल का हुआ बेटा

इस खास मौके पर विक्रांत ने बेटे के साथ तस्वीरें भी शेयर की जिसमे वह काफी खुश दिख रहे थे।

तस्वीरें

व्हाइट शर्ट और ग्रे पेंट में वरदान क्यूट दिख रहा था। फैंस को उसकी क्यूनेट काफी पसंद आई।

क्यूट लुक

वरदान को विक्रांत ने अपनी गोद में पकड़ा हुआ है। कपल ने फैमिली फोटो भी खिंचवाई।

फैमिली फोटो

बेटे के जन्मदिन पर विक्रांत ने टैन ब्लेजर, व्हाइट शर्ट और बेज पैंट कैरी किया था। जिसमें वह कूल लग रहे हैं।

कूल लुक

बेटे की तस्वरीरें शेयर करते हुए विक्रांत ने लिखा कि शीतल तुम्हारे साथ एक शानदार जर्नी रही।

शानदार तस्वीरें

बता दें कि कपल ने हिमाचली रीति रिवाजों के साथ साल 2022 को शादी की थी।

कब हुई शादी

गोवा के पास इन खूबसूरत हिल स्टेशन के करें दीदार