आज से गुजरात की राजधानी गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत हो गई है।

10-12 जनवरी तक चलने वाले इस ग्लोबल समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

दरअसल यह शिखर सम्मेलन गुजरात में व्यापार के अवसरों को समझने और तलाशने के लिए एक मंच प्रदान करता है। 

यह एक द्विवार्षिक निवेशकों का वैश्विक व्यापार कार्यक्रम है, जो गुजरात में आयोजित किया जाता है।

इस आयोजन का उद्देश्य व्यापारिक नेताओं, निवेशकों, विचारकों, नीति और राय निर्माताओं को एक साथ लाना है।

PM नरेंद्र मोदी ने 20 साल पहले साल 2003 में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत की थी।

इस में दुनिया के कई बड़े वर्ल्ड लीडर्स, प्रधानमंत्री और दुनिया की दिग्गज कंपनियों के CEOs हिस्सा ले रहे हैं।

इस बार का वाइब्रेंट गुजरात समिट आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत @2047 के विजन को आगे बढ़ाएगा।