मराठी-हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का निधन
मराठी-हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज अभिनेत्री
सुलोचना लाटकर
का निधन
सुलोचना लाटकर का स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं की वजह से रविवार (4 जून) को
निधन
हुआ।
सुलोचना लाटकर का जन्म
30 जुलाई 1928
को हुआ था।
1940 में
मराठी
सिनेमा से अपने करियर की शुरुवात करने वाली सुलोचना ने कई
हिंदी
फिल्मों में यादगार किरदार निभाए।
हिंदी सिनेमा में 1950 तथा 1960 के दशक में वह माँ की भूमिका निभाने के रूप में जानी जाती हैं।
हिंदी सिनेमा में 1950 तथा 1960 के दशक में वह
माँ
की भूमिका निभाने के रूप में जानी जाती हैं।
सुलोचना लाटकर उन कुछ गिनी चुनी अभिनेत्रियों में शुमार रहीं जिन्होंने हिंदी के साथ-साथ मराठी सिनेमा में भी अपनी कला के दम पर नाम कमाया।
सुलोचना लाटकर
उन कुछ गिनी चुनी
अभिनेत्रियों
में शुमार रहीं जिन्होंने हिंदी के साथ-साथ मराठी सिनेमा में भी अपनी
कला
के दम पर नाम कमाया।
बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेता के साथ
सुलोचना
ने काम किया, फिर चाहे वो
धर्मेंद्र
हो या
अमिताभ बच्चन।
उन्होंने करीब
400 मराठी-हिंदी
फिल्मों में काम किया।
साल 2009 में उनको महाराष्ट्र सरकार द्वारा
महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार
से सम्मानित किया गया।
Watch More Story..