71 लाख रुपये वाली Verge की नई इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च
Source - Social Media
Source - Social Media
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता Verge Motorcycle ने अपना लिमिटेड एडिशन Mika Häkinen सिग्नेचर एडिशन मॉडल लॉन्च किया है।
Source - Social Media
इस ई-बाइक की कुल 100 यूनिट ही बनाई जाएंगी। इसकी कीमत 80 हजार यूरो है, जोकि भारत में रु. 71 लाख 48 हजार तय की गई है।
Source - Social Media
Verja Mika Häkinen सिग्नेचर एडिशन मॉडल Verge और Mika Häkinen का सिग्नेचर एडिशन मॉडल है। दो बार F1 रेस के विजेता मिका हैकिनेन ने कंपनी में इन्वेस्ट किया है।
Source - Social Media
Verge Motorcycles की TS Pro मोटरसाइकिल पर आधारित, Mika Häkinen Edition डार्क ग्रे और सिल्वर डुअल-टोन फिनिश के साथ आती है।
Source - Social Media
पेंट स्कीम 1998 और 1999 में मिका हाकिनेन द्वारा उपयोग किए गए मैकलेरन फॉर्मूला 1 मॉडल की याद दिलाती है। Verge Mika Häkinen सिग्नेचर एडिशन मॉडल में हबलेस मोटर है।
Source - Social Media
यह 136.78 एचपी की पावर और 1000 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 3.5 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
Source - Social Media
मिका हैकिनन सिग्नेचर एडिशन मॉडल में 20.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। यह बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 563 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
Source - Social Media
इसकी बैटरी में 25 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग की सुविधा है। यह बाइक को 35 मिनट में चार्ज कर देती है।