तैयार हुआ वीर सावरकर एयरपोर्ट, 710 करोड़ की लागत से बने एयरपोर्ट की देखें फोटो
लगभग 710 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह टर्मिनल केंद्र शासित प्रदेश द्वीप पर कनेक्टिविटी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और स्थानीय लोगों का भी रोजगार बढ़ेगा।
Photo: Social Media
इस हवाई अड्डे पर 80 करोड़ रुपए की लागत से दो बोइंग-767-400 और दो एयरबस-321 प्रकार के विमानों के लिए एक एप्रन का निर्माण किया गया है।
Photo: Social Media
लगभग 40,800 वर्ग मीटर के कुल निर्मित क्षेत्र में बना ये नया टर्मिनल भवन सालाना लगभग 50 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।
Photo: Social Media
नए टर्मिनल भवन की शंख के आकार की संरचना समुद्र और द्वीपों को दर्शाती है।
Photo: Social Media
एयरपोर्ट पर एक समय में 10 विमानों की पार्किंग हो सकेगी।
Photo: Social Media
गर्मी कम करने के लिए छत को डबल इंसुलेटर किया गया है। इसका डिजाइन इस प्रकार का है कि दिन में सूर्य का प्रकाश अधिक आए।
Photo: Social Media
पूरे टर्मिनल में प्रतिदिन 12 घंटे के लिए 100 प्रतिशत प्राकृतिक रोशनी होगी, जो छत पर लगे रोशनदानों से मिलेगी।
Photo: Social Media
भवन में 28 ‘चेक-इन काउंटर’, तीन यात्री ‘बोर्डिंग ब्रिज’ और ‘चार कन्वेयर बेल्ट’ होंगे।
Photo: Social Media
बारिश के पानी को जमा करने के लिए जमीन के अंदर टैंक बनाए गए हैं।
Photo: Social Media
टर्मिनल भवन के गंदा पानी का 100 फीसदी ट्रीटमेंट होगा। इसके साथ ही 500 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाया गया है।