तमिलनाडु में बैन हुआ ये 'व्हाइट पॉइजन' 

26th April 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

बर्गर या शावर्मा के शौकीन के लिए मेयोनीज सबसे फेवरेट है। लेकिन इसके सेहत के लिए खतरनाक होने की खबर सामने आई है।

मेयोनीज

Image Source: freepik

तमिलनाडु सरकार ने 8 अप्रैल 2025 से एक साल के लिए अंडे से बनी मेयोनीज पर बैन लगा दिया है।

तमिलनाडु में बैन

Image Source:Freepik

मेयोनीज में Salmonella, E. Coli जैसे बैक्टीरिया मिल रहे हैं जो पेट के लिए जहर की तरह है।

क्या है कारण

Image Source: Freepik

 कच्चे अंडे से बनी हो मेयोनीज को सही से नहीं रखें तो इस पर पनपें बैक्टीरिया से उल्टी, दस्त और बुखार हो सकते है।

 खाने के नुकसान

Image Source: Instagram

  मेयोनीज में फैट और कैलोरी बहुत ज्यादा होती है इसका सेवन करने से मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारियों का कारण बन सकता है।

हाई कैलोरी और फैट

Image Source: Freepik

बच्चे, बुज़ुर्ग और प्रेग्नेंट महिलाएं अगर कच्चे अंडे वाली मेयोनीज खा रही हैं तो उन्हें गंभीर इंफेक्शन का खतरा होता है।

गंभीर इंफेक्शन 

Image Source: Instagram

घर और बाजार में मिल रही वेज मेयोनीज का सेवन आप कर सकते है।

वेज मेयोनीज

Image Source: Instagram

कच्चे अंडे से बनी मेयोनीज से बचें, खासकर गर्मियों में या जब फ्रिज में स्टोरिंग सही ना हो।

फ्रिज में स्टोरिंग 

Image Source: Instagram