रेड कार्पेट पर ब्लू लिपस्टिक लगाकर पहुंचीं उर्वशी रौतेला

हर बार की तरह इस बार भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा देखने को मिल रहा है।

Caption: urvashirautela/Insta

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हर दिन अपने नए अवतार से बवंडर ला रही हैं।

Caption: urvashirautela/Insta

उनका अंदाज कई लोगों को पसंद आ रहा है, वहीं कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

Caption: urvashirautela/Insta

उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर इवेंट की कुछ बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं। 

Caption: urvashirautela/Insta

एक्ट्रेस ने व्हाइट और ब्लू कलर का गाउन कैरी किया है, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है उनकी लिपस्टिक ने। 

Caption: urvashirautela/Insta

तस्वीरों में उर्वशी की लिपस्टिक देख लोग तरह-तरह के मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं।

Caption: urvashirautela/Insta

कई लोगों ने उनकी तुलना चुड़ैल से कर रहे हैं, तो कई लोग उन्हें प्यार में पागल बता रहे हैं।

Caption: urvashirautela/Insta

हालांकि उर्वशी रौतेला की इन तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों को ऐश्वर्या राय का पुराना कान्स लुक याद आ गया। 

Caption: urvashirautela/Insta

बता दें, उर्वशी रौतेला से पहले ऐश्वर्या राय भी कान्स के रेड कारपेट पर इस तरह का एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं। जिसके लिए उन्हें भी खूब ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था।

Caption: urvashirautela/Insta

वैसे उर्वशी कैप्शन से ये साफ है कि उर्वशी का आउटफिट मोर से इंस्पायर्ड है और वह इसके माध्यम से विदेशी मंच पर भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं।

Caption: urvashirautela/Insta

पर जो भी हो उर्वशी रौतेला का मेकअप बिल्कुल हटके है, जिसने सारी लाइमलाइट लूट ली।

Caption: urvashirautela/Insta