By - Priya Jais
Image Source: Social Media
उत्तर प्रदेश टी20 लीग के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है।
इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हैं, सारी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 बार खेलेंगी।
इस सीजन भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह और नितीश राणा जैसे दिग्गज खेल रहे हैं।
इसके बाद प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करेंगी।
UP टी20 लीग टूर्नामेंट में इस सीजन कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे।
करण शर्मा काशी रूद्रा टीम के कप्तान हैं। पिछले सीजन काशी रूद्रा ने टाइटल जीता था, इस जीत में करण शर्मा का खास योगदान रहा था।
कृतज्ञ कुमार सिंह लखनऊ फॉल्कन्स टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले पिछले सीजन कृतज्ञ कुमार सिंह ने 175 रन बनाए थे।
प्रिंस यादव काशी रूद्रा का हिस्सा हैं। पिछले सीजन प्रिंस यादव ने 12 मैचों में 47.57 की एवरेज से 333 रन बनाए और 4 विकेट लिए।