बिहार का अनोखा मंदिर जहां लोग करते हैं आत्म पिंडदान
बिहार के गया में स्थित यह दुनिया का एकमात्र मंदिर है, जहां आत्म पिंडदान किया जाता है।
Photo: Social Media
ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति अपना पिंड दान देता है, उसे अगली दुनिया में मोक्ष मिलता है।
Photo: Social Media
वायु पुराण, गरुड़ पुराण और विष्णु पुराण में इस स्थान को मोक्ष भूमि और मोक्ष स्थली कहा गया है।
Photo: Social Media
हजारों साल पुराने इस मंदिर का नाम 'विष्णु जनार्दन स्वामी मंदिर' है।
Photo: Social Media
इस मंदिर की खासियत यह है कि एक चट्टान पर बना यह भगवान विष्णु की जनार्धन के रूप में प्रतिमा है।
Photo: Social Media
जो लोग पिंडदान करते हैं वे स्वयं भगवान विष्णु के दाहिने हाथ में पिंड अर्पित करते हैं।
Photo: Social Media
इस मंदिर में जनार्दन रूप में भगवान विष्णु पिंड स्वीकार करने की मुद्रा में हैं और उनका हाथ खुला है, जिसमें वे आत्म पिंडदान स्वीकार करते हैं।
Photo: Social Media
यह मंदिर गया जी की 45 वेदियों में से एक वेदी के रूप में विख्यात है।
Photo: Social Media
आत्म पिंडदान करने के बाद संबंधित व्यक्ति को धार्मिक तौर पर दान कर्मकांड करने पड़ते हैं, जो आत्म पिंडदान के तुरंत बाद किया जाता है।
Photo: Social Media
आत्म पिंडदान करने का एक कारण यह भी है कि जिनकी कोई संतान नहीं होती, वे यह कार्य स्वयं करते हैं, ताकि मृत्यु के बाद उन्हें मोक्ष मिल सके।
Photo: Social Media
इस मंदिर की एक अनोखी मान्यता यह भी है कि यहां आने वाले लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
Photo: Social Media
Disclaimer: इस लेख में मौजूद जानकारी विश्वसनीय होने की गारंटी नहीं है। यह जानकारी विभिन्न माध्यमों से एकत्रित कर आपके समक्ष प्रस्तुत की गई है। हमारा उद्देश्य केवल जानकारी प्रदान करना है।