बीयर की बोतलों से इस मंदिर का है खास कनेक्शन, दूर दूर से देखने आते हैं लोग

Written By: Preeti Sharma

Source: Freepik

थाईलैंड में मौजूद वाट पा महा चेदि केव मंदिर बहुत ही अनोखे तरीके से बनाया गया है। इसे बनाने के लिए बीयर की बोतल इस्तेमाल की हैं।

थाईलैंड मंदिर

इस मंदिर को बनाने के लिए लाखों बीयर की बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। जिससे कई कलाकृतियां बनाई गई है।

बीयर की बोतल

भूरे और हरे रंग की बोतलों को इस तरह से सजाया गया है कि यह मंदिर पर्यटकों के बीच का बहुत लोकप्रिय है।

पर्यटक स्थल

इस मंदिर को बौद्ध भिक्षुओं के लिए सिसाकेट प्रांत में बनवाया गया है। यहां का वॉशरूम और शवदाह गृह भी बोतल से बना है।

बौद्ध भिक्षु

जानकारी के अनुसार इस मंदिर के मुख्य हिस्से को बनाने में करीब दो साल का समय लगा था। इसके आगे एक तालाब भी है।

तालाब

इस मंदिर को साल 1984 में 10 लाख से भी ज्यादा बीयर की बोतलों से बनाया गया था। दूर से देखने पर यह कांच का लगता है।

कब बना मंदिर

बीयर की खाली बोतलों से इतना खूबसूरत मंदिर भी बनाया जा सकता है यह शायद ही किसी ने सोचा होगा।

खाली बोतल

कहा जाता है कि मंदिर के भिक्षु समुद्र में बढ़ते कचरे से परेशान थे। जिससे निपटने के लिए इस मंदिर को बनाया गया था।

क्या थी वजह