By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
क्रिकेट एक ऐसा लोकप्रिय गेम है जो कई देशों में खेला और देखा जाता है।
All Source: Freepik
लेकिन ज्यादातर लोगों को क्रिकेट के नियमों के बारे में नहीं पता होता।
अगर तेज हवा चलने पर बार-बार गिल्लियां गिरती है तो बिना गिल्लियों के मैच खेल सकते हैं।
ऐसे में बॉल स्टंप्स पर लगने से बल्लेबाज को आउट माना जाता है।
गेंद बैट पर लगने के बाद हेलमेट से टकराकर फील्डर के हाथ लगती है तो कैच आउट माना जाता है।
गेंदबाज ने आउट करने पर अगर फील्डिंग टीम ने अपील नहीं तो अंपयार आउट नहीं दे सकता।
गेंद अगर मैच के दौरान खो जाती है तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल घोषित कर देता है।
अगर बल्लेबाज जानबूझकर गेंद को हाथ से छूता है तो उसे आउट करार दिया जाता है।