ठंड के मौसम में दिल्‍ली समेत भारत के ज्‍यादातर इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ती है।  घने कोहरे के कारन घर से बाहर निकलना तक मुश्क‍िल हो जाता है। 

कुछ राज्य और इलाकों में तो पारा 1 डिग्री सेल्‍स‍ियस से भी नीचे चला जाता है। 

लेकिन क्‍या आपको पता है कि हमारे भारत में ही कई ऐसी जगह हैं, जहां कड़ाके की ठंड में भी गर्मी का एहसास होता है?

अगर नहीं तो आपके ले चलते हैं इन जगहों की सैर पर जहां दुनियाभर से लोग मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते है।

सबसे पहले बात करते हैं केरल की जो ठंड के महीनों में भी सबसे गर्म स्थानों में से एक  है।

1.केरल

केरल का कोवलम शहर मुख्य रूप से अपने समुद्र तट के लिए लोकप्रिय है, जिसे देखने के लिए यहां भारी संख्‍या में पर्यटक आते है। 

केरल

राजस्‍थान को गर्म प्रदेश कहा जाता है, सर्दियों के दिनों में राजस्‍थान का जैसलरमेर घूमने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ जगह में से एक है। 

2.राजस्‍थान

सर्दियों में भी यहां का तापमान 12 से 25 डिग्री सेल्‍स‍ियस तक रहता है। गोल्‍डन सिटी  जैसलमेर में खूबसूरत झीलें, हवेली, जैन मंदिर आपका मन मोह लेंगे। 

राजस्‍थान

कर्नाटक का कुर्ग सर्दियों में घूमने के लिए सबसे अच्‍छी जगह है। इसे भारत का स्‍कॉटलैंड भी कहते हैं।   

3.कर्नाटक

ठंड के दिनों में यहां का तापमान अन्‍य इलाकों की तुलना में ज्‍यादा होता है। यहां हरी-भरी वादियां, चाय के बागान, कॉफी के पेड़ देखने को मिलेंगे।   

कर्नाटक

युवाओं का अगर कहीं घूमने का प्‍लान बनता है तो सबसे पहले गोवा का ही नाम आता है। यहां के गर्म मौसम में लहरों का लुत्‍फ उठा सकते हैं। 

4.गोवा

ठंड के दिनों में भी यहां का तापमान गर्माहट का एहसास कराता है। यहां के समुद्री बीच पर आप ठंड के मौसम में भी बिना डरे पानी में उतर सकते हैं। 

गोवा

अगर ठंड में घूमने का प्‍लान है तो एक बार गुजरात के कच्‍छ जरूर जाएं। यहां कई महीनों तक उत्‍सव चलता है और दुनियाभर से पर्यटक आते है।  

5. गुजरात

नवंबर से फरवरी तक यहां टूरिस्‍ट सीजन रहता है क्यूंकि कड़ाके की ठंड वाले दिनों में यहां का तापमान 27 से 30 डिग्री तक रहता है। 

गुजरात