क्यों चलती गाड़ियों के पीछे भागते हैं कुत्ते, जानिए क्या है कनेक्शन?

सड़क से तेज गति से दौड़ते वाहनों के पीछे आपने कुत्तों को भौंकते कई बार देखा होगा।

Photo: Social Media

दरअसल कुत्तों को गाड़ी के पीछे भागने के कई कारण बताए जाते हैं।

Photo: Social Media

कुत्तों का इस तरह भागना उनकी एक ख़ास प्रवृति की तरफ इशारा करते हैं।

Photo: Social Media

कुत्तों में जन्मजात शिकारी प्रवृत्ति होती है, जिसकी कारण से वो गाड़ी के पीछे भौंकते हुए भागने लगते हैं।

Photo: Social Media

दरअसल, कुत्तों का अपना एरिया होता है, जिसकी हिफाजत के लिए वो एक्टिव रहते हैं।

Photo: Social Media

वास्तव में, यह दूसरे कुत्तों द्वारा आपकी गाड़ी के टायरों पर अपनी गंध छोड़ने से भी होता है।

Photo: Social Media

कुत्तों के तेज सूंघने की प्रवृत्ति से वो किसी दूसरे कुत्ते की गंध को तुरंत ही पहचान लेते हैं।

Photo: Social Media

ऐसे में गाडी के आस-पास किसी दूसरे कुत्ते की गंध आना, उन्हें अपने इलाके में किसी नए कुत्ते के आने का आभास कराते हैं, तो वो हमला कर देते हैं।

Photo: Social Media

कई बार कुत्ते डरकर भी भागती गाड़ियों पर हमला कर देते हैं।

Photo: Social Media

गाड़ी के घूमते टायरों से कुत्तों को लगता है कि नए कुत्ते उन पर हमला करने के लिए तैयार हो रहे हैं।

Photo: Social Media

गाड़ी के चले जाने पर निश्चिंत हो जाने के बाद वो शांत हो जाते हैं।

Photo: Social Media