मार्च 2022 तक बैंकों के पास 48,262 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड डिपॉजिट थे। 

File photo

अगर कोई ग्राहक 10 साल तक अपने खाते से कोई ट्रांजैक्शन नहीं करता है तो उस खाते में जमा रकम अनक्लेम्ड हो जाती है। जिस खाते से कोई लेनदेन नहीं किया जाता है वह डीएक्टिवेट खाता होता है। 

File photo

बैंक खाते के डीएक्टिवेट होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे खाताधारक का बैंक खाता भूल जाना या खाताधारक की मृत्यु हो जाना, परिवार के सदस्यों को मृतक के खाते के बारे में जानकारी न होना, गलत पता या नॉमिनी खाते में दर्ज न होना। 

File photo

ऐसे करें क्लेम - बैंक से संपर्क करने और आवश्यक डॉक्यूमेंट दोबारा जमा करने के बाद, खाताधारक बैंक खाते से पैसा निकाल सकता है।

File photo