ट्विटर ने किया 25 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन!,जानें क्या है असली वजह?

Source - Social Media

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

Source - Social Media

कंपनी के नियमों का उल्लंघन करने के लिए ट्विटर ने भारत में 2.5 लाख से अधिक खातों को निलंबित कर दिया है। साथ ही कंपनी ने 2,249 खातों को पूरी तरह से बंद कर दिया है। 

Source - Social Media

इन खातों को देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोपों के कारण बंद किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि ट्विटर ने भारत में कुल 25,53,881 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Source - Social Media

ट्विटर ने नए आईटी नियमों, 2021 के अनुपालन पर अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा है कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से भारतीय यूज़र्स से शिकायतें मिली हैं।

Source - Social Media

कंपनी ने कहा कि इन शिकायतों के संबंध में, कंपनी ने समीक्षा की और तीन खातों पर प्रतिबंध लगा दिया। शेष रिपोर्टिंग खातों को निलंबित कर दिया गया है।

Source - Social Media

कंपनी का कहना है कि उसने प्रत्येक शिकायत पर गौर किया और फिर सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद खातों के खिलाफ कार्रवाई की।

Source - Social Media

ट्विटर के अनुसार, भारतीय यूज़र्स की शिकायतें ज्यादातर दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (83), संवेदनशील वयस्क सामग्री (41), घृणित आचरण (19) और मानहानि (12) से संबंधित थीं।

Source - Social Media

एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने भारत सहित वैश्विक स्तर पर सामग्री को प्रतिबंधित या ब्लॉक करने के 83% सरकारी अनुरोधों को स्वीकार किया है।

Source - Social Media