सोने के लिए आजमाएं ये उपाय नहीं टूटेगी नींद

9 Nov 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

कई बार लोगों को रात में अचानक नींद खुलना या दोबारा सोने में परेशानी होती है।

नींद टूटना

All Source: Freepik

आज हम आपको ऐसी कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे जगने बाद भी जल्दी सो सकते हैं।

टिप्स

सोने से पहले कमरे की तेज लाइट को बंद कर दें और मोबाइल से दूरी बना लें।

लाइट बंद करें

नींद की अच्छी आदत के लिए जरूरी है कि आप रोजाना एक ही समय पर सोएं।

समय पर सोएं

रात के समय चेरी खाने या चेरी का जूस पीने से नींद बेहतर होती है।

चेरी खाएं

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूरी नींद को प्रभावित नहीं कर पाती है।

फोन से दूरी

अगर आपकी नींद बार-बार टूटती है तो मेडिटेशन या ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें।

मेडिटेशन

ज्यादा तनाव लेने से भी नींद पर असर पड़ता है जिसकी वजह से कई समस्या होती हैं।

तनाव कम लें

पर्स में रखें ये शुभ चीजें, होगा धन लाभ